Sunday, October 1, 2023
Google search engine
HomeSPORTSवनडे वर्ल्ड कप के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम की घोषणा

वनडे वर्ल्ड कप के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम की घोषणा

विश्व कप के लिए दक्षिण अफ्रीका की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है। वनडे विश्व कप 5 अक्टूबर से भारत में शुरू होने वाला है। 15 सदस्यीय टीम की कमान टेम्बा बावुमा को दी गई है. बावुमा समेत आठ खिलाड़ी पहली बार विश्व कप टीम का हिस्सा हैं। इसके साथ ही इसी साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी को भी अफ्रीकी टीम में जगह मिली है.

विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक विश्व कप के बाद संन्यास ले लेंगे। इसकी घोषणा उन्होंने पहले ही कर दी थी. तो वहीं डी कॉक के अलावा बैटर रिजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर और रासी वैन डेर डुसेन को भी टीम में शामिल किया गया है।

तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी कगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्टजे और लुंगी एनगिडी के कंधों पर होगी. जबकि स्पिन की जिम्मेदारी केशव महाराज और तबरेज शम्सी के कंधों पर होगी.

दक्षिण अफ्रीकी टीम अपने अभियान की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ 7 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में करेगी. अभ्यास मैच 29 सितंबर को अफगानिस्तान और 2 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने हैं।

वनडे वर्ल्ड कप के लिए दक्षिण अफ़्रीका टीम
टेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएट्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, रेजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, सिसंडा मगला, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्सिया, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, रसेन डुसेन।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular