Rupee Vs Dollar : आज शुरुआती कारोबार में भारतीय शेयर बाजार में तेजी और विदेश में डॉलर के कमजोर पड़ने से अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपिया 6 पैसे की तेजी के साथ 78.27 पर कारोबार कर रहा था. शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपिया सर्वकालिक निचले 78.33 पर बंध हुआ था.
रुपिया इंटर बैंक फॉरेन करेंसी एक्सचेंज बाजार में डॉलर के मुकाबले 78.24 पर तेजी के साथ खुला, और वापिस 78.27 के भाव पर आ गया. जो पिछले बंध मुकाबले 6 पैसे की बढ़त दिखाता है। डॉलर में आज रूपिए के मुकाबले सुस्ती देखी जा रही हे, जिसका असर भारतीय रूपिए पर देखी जा रही है।
कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और विदेशी कोषों के लगातार बाहर जाने से रुपये की बढ़त सीमित हुई है ऐसा विदेशी मुद्रा कारोबारियों का कहना है। इस बीच छह प्रमुख करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.14 फीसदी फिसलकर 104.03 पर आ गया.ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.57 प्रतिशत बढ़कर 113.77 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था.
सेंसेक्स आज भारतीय शेयर में 740.91 अंक यानी 1.41 फीसदी की उछाल के साथ 53,468.89 पर खुला और एनएसई का निफ्टी 226.95 अंक यानी 1.45 फीसदी की उछाल के साथ 15,926.20 पर खुलने में कामयाब रहा है.
ये भी पढ़ें