Pakistan Myanmar : कंगाली की कगार पर खड़ा पड़ोसी देश पाकिस्तान सरकारी संपत्तियों का बंदरबांट कर देश की आजीविका चला रहा है। दौलत बांटकर पाकिस्तान दुनिया को बेवकूफ बना रहा है और साथ ही धोखा भी दे रहा है.
हाल ही में म्यांमार पाकिस्तान के धोखे का शिकार हो गया है. म्यांमार ने पाकिस्तान से जेई-17 लड़ाकू विमान खरीदे थे, जो लड़ाकू विमान कबाड़ निकले और इस बारे में जांच करने के बाद म्यांमार ने नाराजगी जताई, लेकिन अब म्यांमार भी मजबूर है क्योंकि उसने लड़ाकू विमान खरीदे हैं तो वह खरीदे भी तो क्या करे? लेकिन म्यांमार ने पाकिस्तान की इस नापाक हरकत को दुनिया के सामने उजागर कर दिया है.
पाकिस्तान के इस हमले के बाद पाकिस्तान और म्यांमार के बीच तनाव भी काफी बढ़ गया है. मैं आपको बता दूँ। 2019-20 में म्यांमार को जेई-17 लड़ाकू विमानों की आपूर्ति की गई थी। फिलहाल इस पूरे मामले में पूरी दुनिया पाकिस्तान की आलोचना कर रही है और म्यांमार में भी काफी नाराजगी देखी गई है.
इसके साथ ही कई अन्य देश भी पाकिस्तान से हथियार खरीदने पर विचार कर रहे थे, वो देश भी पीछे हट गए हैं और पाकिस्तान के नापाक इरादे एक बार फिर दुनिया के सामने उजागर हो गए हैं.