HomeSARKARI YOJANA PM Awas Yojana 2022: पीएम आवास योजना की नई लिस्ट जारी

[PMAY] PM Awas Yojana 2022: पीएम आवास योजना की नई लिस्ट जारी

Author

Date

Category

PM Awas Yojana 2022 : भारत एक खेती प्रधान देश है.भारत की बड़ी जनसंख्या मध्यमवर्गी ओर गरीब है. इतनी महगाई के बीच एक मध्यमवर्गी Middle Class और गरीब आदमी अपना घर मुश्किल से चलापाता है तो वो कहा से अपने सपनो का घर कैसे कर पायेगा. इसी लिए इन लोगो का कल्याण करने हेतु भारत सरकार और राज्य सरकार नई नई योजना लाती रहती है. इस बार बार सरकार ने एक नई योजना का  शुभारंभ किया है और उस योजना का नाम PM Awas Yojana रखा है |

तो आज हम अपने इस आर्टिकल में PM Awas Yojana के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे. इस आर्टिकल में प्रधानमंत्री आवास योजना PM Awas Yojana के क्या-क्या लाभ होंगे ओर इस योजना में कौन कौन आवेदन कर सकता है, इसके लिए कितनी उम्र चाहिए होगी और दूसरे क्या मानदंड और पात्रता होगी वो सबकुछ इस आर्टिकल बताएंगे.

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2022 PM Awas Yojana New List

जो सभी लोग PM Awas Yojana के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो वह हमारे आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें और दूसरो को शेयर करे.

PM Awas Yojana 2022 – Full Details | प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन(आवेदन) 2022 करने की संपूर्ण प्रक्रिया । Complete Process For Pm Awas Yojana ।

 

प्रधानमंत्री आवास योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया | Apply For Pm Awas Yojana 2022

अगर aap प्रधानमंत्री आवास योजना 2022 (Pradhan Mantri Awas Yojana 2022 ) के आवेदन करना चाहते हे तो आप दो तरीकों से कर सकते हे. पहला तरीका हे ऑनलाइन, जो आप ऑनलाइन सरकारी वेबसाइट पर जाकर आवेदन KO APLLY कर सकते हे. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको प्रधानमंत्री आवास योजना/Pradhan Mantri Awas Yojana की ऑफिशियल वेबसाइट http://pmaymis.gov.in/ पर जाकर अपना आवेदन करना होगा ।

और दूसरा तरीका आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर आवेदन कर सकते हे.  आपको गूगल google पर जाकर टाइप करना है कॉमन सर्विस सेंटर नियर मी/ common service center near me और एंटर करना है.जिसे आपको अपने नजदीकी सेंटर का address मिल जायेगा.

PMAYG,PMAY HIGHLIGHTS

योजना का नामप्रधानमंत्री आवास योजना
योजना शुरू की गईप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
लॉन्च की गई22 जून 2015
योजना का उद्देश्यपक्का घर प्रदान करना
PMAY चरण 1 की अवधिअप्रैल 2015 से मार्च 2017 तक
PMAY चरण 2 अवधिअप्रैल 2017 से मार्च 2019 तक
PMAY चरण 3 की अवधिअप्रैल 2019 से मार्च 2022 तक
PMAY ऑफिसियल वेबसाइटhttps://pmaymis.gov.in/

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए योग्यता  / ELIGIBILITY FOR PRADHAN MANTRI AWAS YOJANA ( IAY ) / can i avail pradhan mantri awas yojana

  • 21 से 55 साल की बीच लाभार्थी की आयु होनी चाहिए 
  • इनकम सर्टिफिकेट, इनकम टेक्स रिटर्न या इमकम प्रूफ लाभार्थी के पास होना चाहिए
  • इस योजना को लाभार्थी के इनकम के हिसाब से बांटा गया हे
  • EWS/LIG, MIG 1, MIG 2
  • EWS : EWS ka full form Economic weaker section
  • जिन लाभार्थी का सालाना इनकम 0 लाख रुपये से 3 लाख रुपये के बीच हो वही इसमें आवेदन कर सकते हे। 
  • LIG :- LIG ka Full form Lower Income Group 
  •  जिन लाभार्थी का सालाना इनकम 3 लाख रुपये से 6 लाख रुपये तक हो वही इसमें आवेदन कर सकते हे।
  • MIG 1 – MIG ka full form Middle Income Group 1 : 
  • जिन लाभार्थी का सालाना इनकम 6 लाख रुपये से 12 लाख रुपये के बीच हो वही इसमें आवेदन कर सकते हे।
  • MIG 2 – Middle Income Group 2 
  • जिन लाभार्थी का सालाना इनकम 12 लाख रुपये से 18 लाख रुपये के बीच हो 
  • वही इसमें आवेदन कर सकते हे।
  • इस योजनाका लेनेवाले लाभार्थी के पास पहले से कोई मकान नहीं होना चाहिए
  • लाभार्थीने पहले किसी भी सरकारी योजना के तहेत आवास ना लिया हो
  • योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड होना चाहिए

प्रधानमंत्री आवास योजना 2022 आवेदन हेतु जरूरी दस्तावेज़

* आधार कार्ड
* आय प्रमाण
* पत्र व्यवहार का पता
* जाति प्रमाण पत्र (if required)
* बैंक खाते का पासबुक
* फोटोग्राफ
* मोबाईल नंबर

प्रधानमंत्री आवास योजना में INCOME के आधार पर सरकार के द्वारा मिलने वाला लाभ आप नीचे दिए गए सारणी के माध्यम से समझ सकते हैं ।

विवरण EWSLIGMIG-1MIG-2
परिवार की सालाना आयUp to 3 लाख3 to 6 लाख6 to 12 लाख12 to 18 लाख
ब्याज दर सब्सडी  6.50% प्रति वर्ष6.50% प्रति वर्ष4.00% प्रति वर्ष3.00% प्रति वर्ष
अधिकतम आवास क्षेत्र  30 वर्ग मीटर60 वर्ग मीटर160 वर्ग मीटर200 वर्ग मीटर
अधिकतम ब्याज सब्सिडी  Rs.2.67 लाखRs.2.67 लाखRs.2.35 लाखRs.2.30 लाख
ब्याज सब्सिडी पात्र होने के लिए अधिकतम लोन राशिRs.6 लाखRs.6 लाखRs.9 लाखRs.12 लाखRs.6 लाखRs.9 लाखRs.12 लाखRs.6 लाखRs.9 लाखRs.12 लाख
awas-yojana-catogery-on-income-stracture

 

प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट http://pmaymis.gov.in/  के माध्यम से कैसे करें ।

प्रधानमंत्री आवास योजना 2022 ( Pradhamantri Awas Yojana 2022,iay) के लिए आवेदन दो तरीकों से किया जाता है. आवेदन का पहला तरीका ऑनलाइन के जरिए कर सकते हैं और दूसरा आवेदन का तरीका अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर कर सकते हे. AAYIE JAANTE HE PEHLE YARIKE SE KAISE KARE AVEFAN

1. Pradhamantri Awas Yojana 2022,iay ONLINE ऑनलाइन कैसे करें

Step 1. Pradhan Mantri Awas Yojana मे आवेदन करने के लिए आपको पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहा click करे.

 

step 2. आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद एक पेज खुलेगा जिसमे आपको बहुत सारे Options दिखाई देंगे. इसके बाद आपको Citizen Assessment के option को चुनना होगा. इस Option मे जाते ही आपको दुसरा option दिखाए देगा. अगर आप जुकी बस्ती में रहते हे तो आपको For Slum Dwellers ऑप्शन को select करना है. अगर आप अन्य जगह से आते हे तो आपको Under Other 3 Components ऑप्शन को select करना है.

Pradhan Mantri Awas Yojana online form

 

step 3 . दोनो में से किसी भी ऑप्शन को select करते है आपके सामने एक नई screen ओपन हो जाएगी. अब आपको अपना आधार कार्ड नंबर या virtual ID Number डालनी होगी. अब आपको अपना नाम डालना होगा और बाद में check बटन पर क्लिक करना होगा.

step 4 . लाभार्थी के द्वारा डाला गया आधार कार्ड का नंबर और नाम सही हे तो एक आवेदन फॉर्म खुलेगा. इस फॉर्म को पूरी तरह से पढ़ले और फॉर्म में दी गई सारी डिटेल भर लेनी हे.फॉर्म को पूरा भरने के बाद सबमिट बटन पर click कर देना है. फॉर्म submit करने के बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा, उस नंबर का उपयोग लाभार्थी अपने एप्लीकेशन की स्थिति जानने के लिए कर पाएंगे.

PMAY AWAS YOJANA APPLICATION FORM 2022

step 5. ध्यान दीजिएगा जब आप एप्लीकेशन को सबमिट करते हैं तो जो रजिस्ट्रेशन नंबर आती है इस रजिस्ट्रेशन नंबर को कही पे लिख के या कही save करके रखे.

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन की स्थिति को चेक करने के लिए आप यहां दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं । how to check my pradhan mantri awas yojana status 

 

2 .Pmay Gramin,Iay Common service centre से कैसे करे Pm Awas Yojana मे आवेदन

कॉमन सर्विस सेंटर से प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया ।

जब आप अपने नजदीकी common service centre पर जाओगे तब वहा के अधिकारी आपसे कुछ दस्तावेज की मांग करेंगे.अधिकारी आपसे पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड की मांग करेंगे. सेंटर पर आपसे आवेदन के लिए कुछ चार्ज भी भरना पड़ेगा. बाद में अधिकारी आपका आवेदन pm Awas Yojana में दर्ज कर देगा.

 

जब आपका आवेदन दर्ज होजाएगा तब अधिकारी आपको एक रजिस्ट्रेशन रसीद वापस देंगे. ये रसीद की मदद से आप अपनी application की स्तिथि देख सकोगे..

 

अगर आपको नहीं पता है कि आपके गांव शहर में कॉमन सर्विस सेंटर कहां है तो आप इसको ऑनलाइन चेक कर सकते हैं ।

 

अगर आप नहीं जानते की आपके नजदीक में common service center कहा हे तो आप इस लिंक पर क्लिक करके जान सकते हो. यहां आपको हमने CSC LOCATOR का लिंक दिया हे. CSC LOCATOR में आपको अपने राज्य और जिला के बारे मे पूछा जाएगा. सब DETAIL डालने के बाद आपको अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर और उनका फ़ोन नंबर मिल जायेगा.

Pradhan Mantri Awas Yojana 2022,pmayg,iay का आवेदन हो जाने k बाद आपको एक स्वीकृति रसीद दी जाएगी, जिससे आप अपने एप्लीकेशन की स्थिति को जान सकते हो ।

[PDF] प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड 2022 | PM Awas Yojana Form PDF

आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

PM Awas Yojana 2022 – District Wise List

आगर मालवा – AgarMalwaखरगौन – Khargone
अलीराजपुर – Alirajpurमंडला – Mandla
अनूपपुर – Anuppurमंदसौर – Mandsaur
अशोकनगर – Ashok Nagarमुरैना – Morena
बालाघाट – Balaghatनरसिंहपुर – Narsinghpur
बड़वानी – Barwaniनीमच – Neemuch
बैतूल – Betulनिवाड़ी – Niwari
भिण्‍ड – Bhindपन्ना – Panna
भोपाल – Bhopalरायसेन – Raisen
बुरहानपुर – Burhanpurराजगढ़ – Rajgarh
छतरपुर – Chhatarpurरतलाम – Ratlam
छिंदवाड़ा – Chhindwaraरीवा – Rewa
दमोह – Damohसागर – Sagar
दतिया – Datiaसतना – Satna
देवास – Dewasसीहोर – Sehore
धार – Dharसिवनी – Seoni
डिंडौरी – Dindoriशहडोल – Shahdol
गुना – Gunaशाजापुर – Shajapur
ग्वालियर – Gwaliorश्योपुर – Sheopur
हरदा – Hardaशिवपुरी – Shivpuri
होशंगाबाद – Hoshangabadसीधी – Sidhi
इंदौर – Indoreसिंगरौली –  Singrouli
जबलपुर – Jabalpurटीकमगढ़ – Tikamgarh
झाबुआ – Jhabuaउज्जैन – Ujjain
कटनी – Katniउमरिया – Umaria
खण्‍डवा – Khandwaविदिशा – Vidisha

Pradhan Mantri Awas Yojana के आवेदन की स्थिति कैसे चेक करे / How To Check Pmay Gramin,Iay Application Status / how to check my pradhan mantri awas yojana status 

आपके प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन (Pradhan Mantri Awas Yojana 2022,pmayg ,pmay gramin,iay,iay pmayg , IAY ) की स्थिति आप उसकी आधिकारिक वेबसाइट से ही चेक कर सकते हैं । कॉमन सर्विस सेंटर पर आवेदन करने वक्त जो आपको रसीद मिली थी उसके ऊपर एक यूनिक संख्या लिखी होती है जिसके बदौलत आप अपने एप्लीकेशन की स्थिति को जांच सकते है । आवेदन की स्थिति जांचने के लिए यहां क्लिक करें ।

 

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद

FAQ Pradhan Mantri Awas Yojana 2022

✔️ How To Apply For PMAY?
प्रधानमंत्री आवास योजना 2022 ( Pradhamantri Awas Yojana 2022,iay) के लिए आवेदन दो तरीकों से किया जाता है. आवेदन का पहला तरीका ऑनलाइन के जरिए कर सकते हैं और दूसरा आवेदन का तरीका अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर कर सकते हे . अगर आवेदन ऑनलाइन करना है तो लाभार्थी को प्रधानमंत्री आवास योजना/Pradhamantri Awas Yojana की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन करना होगा
✔️ How To Check PMAY Status ?
प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन (Pradhamantri Awas Yojana 2022,pmayg ,pmay gramin )की स्थिति इसके ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ही चेक कर सकते हैं । आवेदन करने वक्त जो आपको रसीद मिली थी उसके ऊपर एक यूनिक संख्या लिखी होती है जिसके बदौलत आप अपने एप्लीकेशन की स्थिति को जांच सकते है । आवेदन की स्थिति जांचने के लिए यहां क्लिक करें । आवेदन करने के बाद जो रसीद मिलती हे, उस रसीद पे एक रजिस्ट्रेशन नंबर लिखा होता है. उस नंबर के द्वारा आप अपने आवेदन की स्थिति जान सकते हे. लाभार्थी अपने आवेदन की स्थिति जानने के लिए यहां क्लिक करे।
✔️ प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पात्रता ?

* 21 से 55 साल की बीच लाभार्थी की आयु होनी चाहिए 
* इनकम सर्टिफिकेट, इनकम टेक्स रिटर्न या इमकम प्रूफ लाभार्थी के पास होना चाहिए
* इस योजना को लाभार्थी के इनकम के हिसाब से बांटा गया हे
EWS/LIG, MIG 1, MIG 2
* EWS : EWS ka full form Economic weaker section
जिन लाभार्थी का सालाना इनकम 0 लाख रुपये से 3 लाख रुपये के बीच हो वही इसमें आवेदन कर सकते हे। 
* LIG :- LIG ka Full form Lower Income Group 
 जिन लाभार्थी का सालाना इनकम 3 लाख रुपये से 6 लाख रुपये तक हो वही इसमें आवेदन कर सकते हे।
* MIG 1 – MIG ka full form Middle Income Group 1 : 
जिन लाभार्थी का सालाना इनकम 6 लाख रुपये से 12 लाख रुपये के बीच हो वही इसमें आवेदन कर सकते हे।
* MIG 2 – Middle Income Group 2 
जिन लाभार्थी का सालाना इनकम 12 लाख रुपये से 18 लाख रुपये के बीच हो  वही इसमें आवेदन कर सकते हे।
* इस योजनाका लेनेवाले लाभार्थी के पास पहले से कोई मकान नहीं होना चाहिए
* लाभार्थीने पहले किसी भी सरकारी योजना के तहेत आवास ना लिया हो
* योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड होना चाहिए
✔️प्रधानमंत्री आवास योजना 2022 आवेदन हेतु जरूरी दस्तावेज़

* आधार कार्ड
* आय प्रमाण
* पत्र व्यवहार का पता
* जाति प्रमाण पत्र (if required)
* बैंक खाते का पासबुक
* फोटोग्राफ
* मोबाईल नंबर
✔️PM Awas Yojana 2022 – Helpline Number

टोल फ्री नंबर: 1800-11-6446
ईमेल: support-pmayg@gov.in

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent posts

Recent comments