उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने के लिए रूस जाएंगे। जानकारी के मुताबिक इस दौरान वह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से यूक्रेन युद्ध में हथियारों की आपूर्ति और सैन्य सहयोग पर बात करेंगे.
अपनी रूस यात्रा के लिए किम जोंग उन उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग से रूसी शहर व्लादिवोस्तोक तक बख्तरबंद ट्रेन से यात्रा करेंगे। माना जाता है कि किम को हवाई यात्रा से डर लगता है, इसलिए वह ज्यादातर ट्रेन से यात्रा करते हैं।
यह ट्रेन 1949 में स्टालिन ने किम के दादा किम इल सुंग को तोहफे में दी थी। यह कई कोचों वाली एक इंटर कनेक्टेड ट्रेन है। किम जब भी उत्तर कोरिया या चीन जाते हैं तो उनकी पूरी टीम इस ट्रेन में उनके साथ होती है.
दोनों नेता 10 से 13 सितंबर तक ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम में हिस्सा लेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले व्हाइट हाउस ने पुतिन और किम के बीच हथियार डील को लेकर चेतावनी दी थी।