Gautam Gambhir News : मैदान में बैठे दर्शकों को बीच की उंगली दिखाने पर पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि भीड़ में कुछ पाकिस्तान प्रशंसक भारत विरोधी नारे लगा रहे थे, इसलिए मैंने ऐसी प्रतिक्रिया (मिडिल फिंगर दिखाते हुए) दी. अगर कोई मुझे निजी तौर पर गाली देता है तो भी मैं नहीं हंसता.
दरअसल, सोमवार को गंभीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया। इसमें वह एशिया कप मैच देख रहे दर्शकों को मिडिल फिंगर दिखाते नजर आ रहे थे। इस पर गंभीर ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि सोशल मीडिया पर जो दिखाया जाता है, जरूरी नहीं कि वह सच हो.
गौतम गंभीर ने एएनआई से कहा- भीड़ में पाकिस्तान समर्थक 2-3 लोग बैठे थे, वो भारत विरोधी नारे लगा रहे थे. पाकिस्तानी फैंस कश्मीर पर भी कमेंट कर रहे थे. एक भारतीय होने के नाते मैं अपने देश के खिलाफ ये सब नहीं सुन सकता.