Sunday, October 1, 2023
Google search engine
HomeSARKARI YOJANAGujarat Vidhva Sahay Yojana 2022: ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, पात्रता

Gujarat Vidhva Sahay Yojana 2022: ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, पात्रता

Vidhwa Pension Yojana Form,vidhva sahay yojana gujarat list,  विधवा सहाय पेंशन योजना गुजरात 2022 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, Vidhwa Pension ऑनलाइन आवेदन, State Wise List Vidhwa Pension, vidhwa pension yojana gujarat, vidhva sahay yojana Gujarat list

Contents

भारत में अमीरो के तुलना मे मध्यमवर्गी OR Garib परिवार ज्यादा हे. मध्यमवर्गी or Garib परिवार मे ज्यादातर कमानेवाला घर का मुखिया यानी पुरुष ही होता है. पूरा परिवार इनके उपर आश्रित होते हे. लेकिन पुरषके अवसान के बाद पुरा परिवार निराश्रित हो जाता है. इनके अवसान के बाद परिवारकी स्थिति और भी दयनीय हो जाती हे और परिवार की पूरी जिम्मेदारी महिला पर आ जाती है. ऐसे में इन महिलाओं की सहायता के लिए गुजरात सरकार ने ‘ विधवा सहाय पेंशन योजना ‘ Vidhya sahay yojana gujarat list की शुरूआत की हे। इस scheme में गुजरात सरकार विधवा महिलाओं को आर्थिक मदद करती हे।

पहले इस योजना का नाम ‘ vidhva sahay yojana gujarat ’ लेकिन अब  इस योजना का नाम बदल कर “गंगा स्वरुप योजना 2022” कर दिया गया है। Gujarat Ganga Swaroop Yojana 2022 में, विधवा लाभार्थी को पेंशन के रूप में 1,250 रुपये प्रति माह मिलेगा।  लेकिन आप अभी भी Gujarat Vidhva Sahay Yojana Application Form भरकर भी आवेदन कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप फॉर्म डाउनलोड करना चाहते हे तो नीचे आर्टिकल में लिंक दिया हुआ हे , आप लिंक पर जाकर ‘vidhwa pension yojana gujarat online form’ डाउनलोड कर सकते हे। 

ये योजना विधवाओ के लिए आशीर्वाद समान हे। इस scheme में गुजरात सरकार विधवाओ को हर महीने पेंशन देती है जिससे विधवा महिलाओ को आर्थिक तौर पर मदद मिल सके.

vidhwa pension yojana gujarat hindi

इस योजना के तहत गुजरात सरकार विधवा को प्रतिमाह पेंशन के तौर पर आर्थिक सहाय करती है जो उनसे Bank Account मे जमा होती है। इस पेंशन की मदद से विधवा को परिवार चलाने में सहायता मिलती हे। इस scheme का लेने के लिए विधवा महिला की आयु 18 से 60 साल के के बीच में होनी चाहिए। तो आइए इस आर्टिकल में जानेंगे क्या हे गुजरात सरकार की ये योजना, इस योजना के लाभ और उसका लाभ लेने के लिए क्या हे पात्रता और आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया. तो बनें रहे ओर पूरा आर्टिकल ध्यान से पढे।

गुजरात विधवा सहाय योजना क्या है? (What is vidhwa pension yojana gujarat):

 पति के अवसान के बाद उनकी विधवा को बेहतर जीवन मिले और आर्थिक सहयता के लिए “vidhwa pension yojana gujarat”  योजना की शुरुआत गुजरात सरकार ने गुजरात ‘विधवा आर्थिक सहाय योजना’ के नाम से की हे। लेकिन अब  इस scheme का नाम बदल कर “गंगा स्वरुप योजना 2022” Gujarat Ganga Swaroop Yojana 2022 कर दिया गया है।

अभी फिलहाल online आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध नहीं है. केवल ऑफलाइन माध्यम से ही आवेदन किया जा सकता है।

गुजरात विधवा सहाय योजना विवरण (Gujrat Vidhwa Sahay Yojan a Details):

गुजरात Vidhwa Sahay योजना से संबंधित बेसिक जानकारियाँ कुछ इस प्रकार है-

योजना का नामvidhwa pension yojana gujarat / Gujarat Ganga Swaroop Yojana
शुरू किया गयागुजरात सरकार द्वारा
नोडल एजेंसीसामाजिक सुरक्षा विभाग
लाभार्थीगुजरात राज्य की विधवाएं
योजना का उद्देश्यविधवा महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु
पंजीकरण करने की अंतिम तिथिकोई अंतिम तिथि नहीं
एप्लीकेशन का तरीका फिलहाल ऑफलाइन
सरकारी वेबसाइटhttps://sje.gujarat.gov.in/
Widow Certificate Form PDF  Download    

गुजरात विधवा सहाय योजना के लाभ (Benefits of gujrat vidhava sahay Yojana)

आइए जानते vidhwa pension yojana gujarat / Gujarat Ganga Swaroop Yojana योजना के कुछ लाभ.

Gujarat Vidhva Sahay Yojana Online Registration Form 2022

गुजरात विधवा सहाय योजना के कारक (factors of gujrat vidhava sahay Yojana)

गुजरात विधवा सहाय योजना के लिए आवश्यक पात्रता (eligibility of gujrat vidhava sahay Yojana)

गुजरात विधवा सहाय योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज़ ( documents of gujrat vidhava sahay Yojana

इस scheme में आवेदन करने हेतु जरूरी जस्तावेज इस प्रकार हे।

गुजरात विधवा सहाय योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया (application process of gujrat vidhava sahay Yojana)

इस योजना में आवेदन सिर्फ ऑफलाइन ही कर सकते हे, ऑनलाइन आवेदन की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। ऑफलाइन आवेदन की पूरी जानकारी आगे इस आर्टिकल मे हम आपको बताएंगे।

गुजरात विधवा सहाय योजना की चयन प्रक्रिया (beneficiary process of gujrat vidhava sahay Yojana)

गुजरात विधवा सहाय योजना की सिलेक्शन प्रक्रिया इस तरह है

vidhwa pension yojana gujarat online form

अगर आप  vidhwa pension yojana gujarat form pdf DOWNLOAD करना चाहते हे तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे

DOWNLOAD GUJARAT VIDHVA SAHAY YOJANA APPLICATION FORM PDF

गुजरात विधवा सहाय योजना आवेदन शुल्क (Application fees )

गुजरात विधवा सहाय योजना आवेदन शुल्क केवल 20 रुपए हे।

vidhva sahay yojana helpline number / vidhva sahay yojana gujarat helpline number

यदि आपके पास इस scheme से जुड़े कोई प्रश्न है तो आप vidhva sahay yojana gujarat helpline number PAR YA जन सेवा केंद्र, भरूच, जिला कलेक्टर कार्यालय, रेलवे कॉलोनी, भरूच, गुजरात -392001 के कार्यालय में सुबह 10:30 बजे से शाम 6:10 बजे के बीच देख सकते हैं।

गुजरत विधवा सहाय पेंशन योजना से सम्बंधित FAQ 

गुजरात सरकार द्वारा गुजरात राज्य की गरीब और मध्यमवर्गीय विधवा महिलाओ को प्रतिमाह पेंशन रूपी आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु ये योजना शुरू की गई है।

गरीब और मध्यमवर्गीय विधवा महिला जो गुजरात की रहनेवाली हे उसीको गुजरात विधवा सहाय पेंशन योजना का लाभ दिया जाएगा।

गुजरात विधवा सहाय पेंशन योजना में आवेदन करने की ऑफलाइन प्रक्रिया शुरू की गयी है, राज्य की पात्र महिलाये गुजरात सामजिक सुरक्षा विभाग से स्वीकृति प्रमाण पत्र प्राप्त करके पूछी गयी जानकारी को भरकर विभाग में जमा कर सकती है. इस तरह से राज्य की विधवा महिलाओ का इस योजना में आवेदन हो जायेगा? Bhavesh

योजना का लाभ राज्य की गरीब विधवा महिलाओ को दिया जायेगा जिनकी आयु 18 बर्ष से 60 बर्ष की आयु के बीच चाहिए।

गुजरात विधवा सहाय पेंशन योजना के अंतर्गत राज्य की गरीब विधवा महिलाओ के लिए 1200 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular