Sunday, October 1, 2023
Google search engine
HomeSPORTSतेज गेंदबाज बुमराह बने पिता, बेटे का नाम रखा "अंगद"

तेज गेंदबाज बुमराह बने पिता, बेटे का नाम रखा “अंगद”

क्रिकेटर जसप्रित बुमरा पिता बन गए हैं। पत्नी संजना गणेशन ने बेटे को जन्म दिया है। सोमवार को बुमराह ने यह खुशी सोशल मीडिया पर शेयर की. उन्होंने अपने बेटे का नाम अंगद रखा है। वह एशिया कप बीच में ही छोड़कर रविवार को मुंबई लौट आए।

क्रिकेटर ने लिखा, ‘हमारा परिवार अब बड़ा हो गया है और हमारा दिल खुशियों से भर गया है! आज सुबह हमने अपने छोटे बेटे अंगद, जसप्रित बुमरा का दुनिया में स्वागत किया। हम बहुत खुश थे।’ बुमराह और संजना गणेशन की शादी 15 मार्च 2021 को गोवा में हुई थी। बेहद करीबी लोगों को बुलाया गया था.

बुमराह एशिया कप बीच में ही छोड़कर रविवार को श्रीलंका से मुंबई लौट आए। वह सुपर-4 चरण के मैचों के लिए श्रीलंका लौटेंगे। अगर टीम इंडिया आज नेपाल को हराने में सफल हो जाती है तो टीम सुपर-4 स्टेज के लिए क्वालिफाई कर जाएगी. अगर मैच रद्द भी होता है तो भी टीम इंडिया सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर लेगी. सुपर फोर में भारतीय टीम का पहला मैच 10 सितंबर को कैंडी मैदान पर पाकिस्तान से होगा.

संजना ने 2012 में सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से बी.टेक पूरा किया। ग्रेजुएशन के बाद संजना ने एक साल तक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम किया। वह 2014 में मिस इंडिया फाइनलिस्ट रह चुकी हैं। संजना ने एमटीवी के शो स्प्लिट्सविला के 14वें सीजन में भी हिस्सा लिया था. इस शो के बाद संजना ने फैसला किया कि वह स्पोर्ट्स एंकर के तौर पर अपना करियर बनाना चाहती हैं।

बुमराह का जन्म और पालन-पोषण अहमदाबाद में हुआ। पिता की मृत्यु के बाद उनकी मां ने ही बुमराह और उनकी बहन की देखभाल की। बुमराह की मां निर्माण पब्लिक स्कूल की उप-प्रिंसिपल भी थीं। यहीं पर बुमराह ने किशोर त्रिवेदी से पढ़ाई की और अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular