HomeBANKINGBest Rupay debit card in India 2022 - रुपे डेबिट कार्ड के...

Best Rupay debit card in India 2022 – रुपे डेबिट कार्ड के प्रकार

Author

Date

Category

आज के समय में RuPay debit card का उपयोग पूरे भारत में सबसे ज्यादा होता है rupay debit card को डॉमेस्टिक डेबिट कार्ड भी कहा जा सकता है, लेकिन क्या आप best rupay debit card in 2022 के बारे में जानते है। अगर नही जानते है तो इस आर्टिकल में आपको rupay debit card क्या है इसके बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी। तो आईये जानते हे Best Rupay debit card in India 2022.

Best RuPay Debit Card in 2022

यह अलग-अलग प्रकार का होता है 500 से भी ज्यादा बैंक के साथ रुपए डेबिट कार्ड जुड़ा हुआ है इसलिए सभी लोग आज के समय में रुपए डेबिट कार्ड का ही उपयोग करते हैं ऐसे में आपको कौन से rupay debit card का उपयोग करना चाहिए या कौन सा कार्ड आपके लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद है इसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में देंगे।

Best Rupay debit card in India

Best rupay debit card के बारे में जानने से पहले यह जान लेते है कि रुपे डेबिट कार्ड का उपयोग कहां कर सकते हैं तो rupay debit card का उपयोग आप किसी भी एटीएम मशीन कार्ड स्वाइप मशीन ई-कॉमर्स वेबसाइट किसी भी प्रकार के ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में कर सकते हैं नीचे आपको rupay debit card की लिस्ट दी गयी है।

RuPay debit card क्या है

RuPay debit card की खोज नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने की थी, जिसकी घोषणा वित्त मंत्रालय ने मई 2014 में की थी, RuPay शब्द Rupaye और Payment दोनों शब्दों से मिलकर बनाया गया है, जिससे उसके बारे में यह चीज समझ सकते हैं, कि पैसों के लेनदेन के लिए इस कार्ड को उपयोग किया जाएगा। यह एक प्रकार का एटीएम कार्ड है।

Best RuPay Debit Card in 2022

RuPay Debit Card के प्रकार

अब आपको यह पता चल गया है कि rupay debit card और यह कहां उपयोग किया जाता है। अब हम इसके बारे में बताएंगे कि rupay debit card कितने प्रकार के होते हैं इसकी जानकारी आपको नीचे दी गई है

Rupay Platinum Debit card 

इस डेबिट कार्ड को सबसे ज्यादा फायदेमंद माना जाता है इसके साथ आपको अलग-अलग कंपनियों के द्वारा बहुत सारे लाभ प्रदान किए जाते हैं और बहुत सारी चीजों में इसमें अच्छा डिस्काउंट भी मिलता है जैसे

  • इसमें आपको apollo pharmacy की तरफ से 15% तक का उपहार मिलता है
  • कार्ड का उपयोग करने पर क्रोमा की तरफ से आपको ₹500 तक का गिफ्ट वाउचर भी मिलता है
  • आप आपके रेगुलर बिल्स का भुगतान करके 5% तक का कैशबैक भी पा सकते हैं
  • इस कार्ड के साथ आपको ₹200000 तक कई विकलांगता कवर और व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा की सुविधा भी उपलब्ध है

Rupay platinum debit card issuing banks / Which banks offer RuPay Platinum debit cards?

ICICI Bank

Axis Bank

State Bank of India

Union Bank Of India

Paytm Payments Bank

IDBI Bank

CSB Bank

HDFC Bank

Rupay PMJDY debit card

यह डेबिट कार्ड प्रधानमंत्री जन योजना के अंतर्गत खुले हुए खातों के साथ मिलता है जिसका उपयोग आप किसी भी एटीएम मशीन या ई-कॉमर्स वेबसाइट पर कर सकते हैं इसके साथ आपको ₹100000 तक का व्यक्तिगत दुर्घटना और विकलांगता बीमा भी मिलता है यह डेबिट कार्ड सामान्य रूप से उपयोग में आने वाले सेवाओं के लिए उपयोग किया जाता है

rupay pmjdy debit card issuing banks in India

YES bank PMJDY Rupay Chip Debit Card

Rupay pungrain debit card

यह डेबिट कार्ड पंजाब की सरकार द्वारा लांच किया गया है जिसमें अनाज की खेती या उससे संबंधित कोई भी लेनदेन के लिए इस कार्ड का उपयोग किया जाता है यह योजना 2012 में पंजाब सरकार द्वारा निर्धारित हुई थी और इसी के लिए इस कार्ड का उपयोग किया जाता है जिससे आपको बहुत सारी सुविधाओं का लाभ भी मिलता है

Rupay pungrain debit card issuing banks in India

Uco Bank Pungrain Arthia Rupay Debit Card

Rupay mudra debit card 

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना pradhan mantri mudra yojana scheme (पीएमएमवाईएस) के अंतर्गत इस कार्ड को निर्धारित किया गया है जब भी आप इस योजना के अंतर्गत अपने बैंक में खाता खुलवा ते हैं या लोन की प्रक्रिया करते हैं तो उसके साथ आप यह डेबिट कार्ड का प्रयोग भी कर सकते हैं इसका उपयोग करने से आपको ब्याज कम से कम देना होता है और बहुत सारी सुविधाओं का लाभ भी आपको मिलता है

Rupay mudra debit card issuing banks in India

IDBI BANK RuPay Mudra Debit Card

Rupay classic debit card 

यह एक साधारण रुपे डेबिट कार्ड है जो ज्यादातर लोग प्रयोग करते हैं जब भी आपको बैंक में खाता खुलवाने हैं तो उसके साथ यही कार्ड आपको मिलता है इसमें आपको ₹100000 तक का बीमा कवर मिलता है किसी भी दुकान ई-कॉमर्स वेबसाइट एटीएम मशीन पर आप इसका उपयोग कर सकते हैं यह इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन के लिए अवेलेबल नहीं होता है

rupay classic debit card issuing banks in india

Bank of Baroda classic debit card

Rupay debit card के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज

  • Pan card
  • Adhar card
  • Bank passbook

Rupay debit card के लिए आवेदन कैसे करें

कार्ड का आवेदन करने के लिए आपको अपनी बैंक शाखा में जाना होगा जहां आपका खाता खुला हुआ है वहां जाकर आपको किसी प्रतिनिधि से मिलना होगा। वह आपको रुपे डेबिट कार्ड प्राप्त करने का फॉर्म देगा उस फॉर्म को आपको भरना है। जिसमें नाम पता खाता नंबर आपका फोन नंबर और इसके साथ जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी भी लगेगी यह फॉर्म भरने के बाद उस प्रतिनिधि को आप यह फॉर्म दे दे और उस फॉर्म में जो एड्रेस आपने लिखा होगा उस एड्रेस पर आपका डेबिट कार्ड 15 दिनों तक आ जाएगा।

एटीएम से पैसे निकालने की सीमा

Rupay debit card से प्रत्येक दिन में आप एटीएम से कितने रुपए निकाल सकते हैं इसके बारे में जानकारी दी गई है

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में इसकी सीमा ₹40000 है
  • बैंक ऑफ इंडिया में इसकी सीमा ₹25000 है
  • बैंक ऑफ बड़ौदा में इसकी सीमा ₹25000 हैं
  • महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक में इसकी सीमा ₹10000 है
  • पंजाब नेशनल बैंक में इसकी सीमा ₹25000 है
  • ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में इसकी सीमा ₹25000 है
  • यूको बैंक में इसकी सीमा ₹25000 है
  • देना बैंक में इसकी सीमा ₹20000 है
  • विजय बैंक में इसकी सीमा ₹30000 है

Rupay debit card के लाभ

  • Rupay debit card का उपयोग आप भारत के किसी भी एटीएम मशीन में कर सकते हैं
  • Rupay debit card का उपयोग आप 10000 से भी ज्यादा इकॉमर्स वेबसाइट पर कर सकते हैं
  • Rupay debit card में लेनदेन का शुल्क मात्र 0.01% लगता है
  • बिना पिन या बिना मोबाइल की में आए ओटीपी के आप किसी भी मशीन से या ऑनलाइन वेबसाइट पर पैसे का लेन देन नहीं कर सकते हैं

हमने क्या सीखा 

इस आर्टिकल में best rupay debit card in 2022 के बारे में सिखा जिसमें कौन-कौन से प्रकार के rupay debit card होते हैं, rupay debit card के लिए किस प्रकार आवेदन किया जाता है और कौन से जरूरी दस्तावेज होते हैं। इसके अलावा आप rupay debit card से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी चाहते हैं तो आप हमसे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent posts

Recent comments